भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया है. इसमें DLED प्रवेश वर्ष-2020-22, 2021-23 व 2022-24 प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा प्रवेश वर्ष-2016 से 2019 मर्सी चांस की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है. संबंधित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2023 DATE: दो और तीन दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा HTET, परीक्षा का टाइम टेबल हुआ आउट
इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन 2 व 3 दिसंबर को करवाया जाएगा. इस बारे में हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
32 हजार 349 अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा: भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 32 हजार 349 छात्र-अध्यापक बैठे थे. DLED प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष (नियमित) में 16,849 छात्र-अध्यापकों में से 8,013 पास हुए हैं. इनकी पास प्रतिशतता 47.56 रही है. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 द्वितीय वर्ष (नियमित) में 11,272 में 7,711 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.41 रही.
रि-अपीयर की परीक्षा में 1 हजार 622 अभ्यार्थी हुए पास: उन्होंने जानकारी दी है कि प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 2,816 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1,622 पास हुए हैं. इनकी पास प्रतिशतता 57.60 रही है. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 313 छात्र-अध्यापकों में से 172 उत्तीर्ण रहे. इनकी पास प्रतिशतता 54.95 और द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 809 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 622 पास हुए हैं. जिनकी पास प्रतिशतता 76.89 रही है.
रिचेकिंग के लिए 20 दिनों के भीतर करना होगा आवेदन:बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड मर्सी चांस परीक्षा प्रवेश वर्ष 2016-2018 प्रथम वर्ष का परिणाम 61.90, द्वितीय वर्ष 70.45, वर्ष 2017-2019 प्रथम वर्ष का परिणाम 68.97, द्वितीय वर्ष 81.82, वर्ष 2018-2020 प्रथम वर्ष का परिणाम 81.25, द्वितीय वर्ष 88.37, वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष का परिणाम 71.05, द्वितीय वर्ष 82.00 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रि-अपीयर का शुल्क: वीपी यादव ने बताया कि प्रवेश वर्ष-2021-23 व 2022-24 डी.एल.एड. परीक्षा जुलाई-2023 में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापकों की परीक्षा जनवरी-2024 में संचालित करवाई जाएगी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तारीख तय कर दी गई है. रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800 रुपए प्रति विषय है. एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है, तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपए अतिरिक्त देय होगा.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी:अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक होगा. सम्बन्धित शिक्षण संस्थान बिना विलम्ब शुल्क 17 से 31 अक्टूबर, 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 1 से 7 नवम्बर, 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 8 नवम्बर से 14 नवम्बर और 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 15 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:जिनके ऊपर परीक्षा की जिम्मेदारी वही कर रहे पेपर लीक, ये हैं युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले