भिवानी: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी विकास नगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान का कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूत है. गठबंधन मजबूती से प्रदेश में विकास कार्य कर रहा है. जिसके चलते प्रदेश में हर फील्ड में विकास हुआ है. आम जनता की समस्याओं का हल प्राथमिकता से किया जा रहा है. प्रदेश सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर योजनाएं बनाकर आमजन के हित में कार्य कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड में बढ़ोतरी हुई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है. प्रदेश सरकार का कार्यकाल अभी डेढ़ साल तक है. तो आने वाले समय में पेंशन में और बढ़ोतरी की जा सके. इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीले राशन कार्ड की बिजली बिल की सीमा को 9 हजार रुपए से बढ़ाकर अब 12 हजार सालाना कर दिया है.