हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी से गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ने साफ किया जेजेपी का स्टैंड, बुढ़ापा पेंशन पर भी कही ये बात - हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन

भिवानी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन मजबूती से चल रहा है. उन्होंने पीले राशन कार्ड और बुढ़ापा पेंशन को लेकर भी बयान दिया है. खबर में जानें

Dushyant Chautala on Alliance and Yellow Ration Card
भिवानी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : May 19, 2023, 4:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी विकास नगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान का कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूत है. गठबंधन मजबूती से प्रदेश में विकास कार्य कर रहा है. जिसके चलते प्रदेश में हर फील्ड में विकास हुआ है. आम जनता की समस्याओं का हल प्राथमिकता से किया जा रहा है. प्रदेश सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर योजनाएं बनाकर आमजन के हित में कार्य कर रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड में बढ़ोतरी हुई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है. प्रदेश सरकार का कार्यकाल अभी डेढ़ साल तक है. तो आने वाले समय में पेंशन में और बढ़ोतरी की जा सके. इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीले राशन कार्ड की बिजली बिल की सीमा को 9 हजार रुपए से बढ़ाकर अब 12 हजार सालाना कर दिया है.

पीपीपी में 9 हजार की एंट्री की वजह जिन पात्र लोगों के पीले राशन कार्ड कटे हैं, उनको कैंप लगाकर दुरुस्त करवाया जाएगा. वहीं, दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाडियों के मामले में उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. महिला खिलाडिय़ों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. मामले में जो भी दोषी होगा, कानून के अनुरूप उस पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? बीजेपी और जेजेपी ने बनाया ये प्लान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 950 लाइब्रेरी अलॉट की जा चुकी है और आने वाले 2024 के चुनाव तक प्रदेश के सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी अलॉट कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी ई-लाइब्रेरी खोलने के प्रयास किए जाएं. ताकि जरूरतमंद बच्चों को अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details