हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मुलाकात पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कहा- राखी गढ़ी के विकास के लिये केंद्र जल्द जारी करेगा 500 करोड़ - Dushyant chautala visit Bhiwani

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वो हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Haeyana DC Dushyant chautala meet pm Nareder Modi) से मिले हैं. इस मुलाकात पर उन्होंने बताया कि राखी गढ़ी में हड़प्पा काल की साइट को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही 500 करोड़ रुपये जारी करेगा. इस रकम से राखी गढ़ी को विकास किया जाएग जिसका लाभ हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने में मिलेगा.

Haeyana DC Dushyant chautala meet pm Nareder modi
दुष्यंत चौटाला ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

By

Published : Sep 21, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 2:49 PM IST

भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala visit Bhiwani) ने तीसरे मोर्चे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिसार दौरे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आदमपुर में उप चुनाव को लेकर केजरीवाल सक्रिय हैं. उन्होंने तीसरे पर पूछे गये सवाल पर कहा कि पहले देश में दूसरा मोर्चा तो मजबूत हो जाए फिर तीसरे मोर्च की चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बाजरे की सरकारी खरीद (Millet procurement in Haryana) को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा.

बाजरे की सरकारी खरीद ना होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार से हमें 1.60 लाख मिट्रिक टन बाजरे की खरीद के आदेश मिले हैं. बाकी बचे करीब 6 लाख मिट्रीक टन बाजरे की खरीद एमएसपी पर की जाए या भावंतर भरपाई योजना (Bhavantar Bharpayee Yojana Haryana) से इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने आढ़तियों की हड़ताल को निराधार बताया है.

उन्होंने कहा कि आढ़ती अपने सही प्वाइंट व डाटा के साथ आएंगे तो अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी गांव की हडप्पा साइट के पर्यटन के रूप में विकसित होने पर पीएम मोदी हरियाणा आएंगे. दुष्यंत चौटाला 25 सितंबर को चरखी दादरी में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल (Former deputy prime minister Devi lal) की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापना का निमंत्रण देने भिवानी पहुंचे थे.

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief minister Dushyant chautala) ने बताया कि वो हिसार कार्गो एयरपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री से मिले हैं. उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी गांव में देश की सबसे पुरानी हडप्पा साइट को पर्यटन के रूम में विकसित करने को लेकर भी पीएम मोदी से बात की है. उन्होंने कहा कि दोनों बड़े प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार के सहयोग से चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी की हड़प्पाकालिन साइट (Harappan site Rakhi Garhi) को पर्यटन के तौर पर उभारने के लिये केन्द्र सरकार जल्द ही 500 करोड़ रूपये जारी करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ये रकम हरियाणा को नहीं मिल पाई थी.अब पीएम मोदी ने रकम जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर पीएम मोदी हरियाणा आएंगे. हरियाणा सिख गुरूद्वार प्रबंधक कमेटी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दुष्यंत चौटाला ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि फैसला हरियाणा के हित में है.

इसे भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव, चुने गये 195 डेलिगेट्स

Last Updated : Sep 21, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details