भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala visit Bhiwani) ने तीसरे मोर्चे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिसार दौरे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आदमपुर में उप चुनाव को लेकर केजरीवाल सक्रिय हैं. उन्होंने तीसरे पर पूछे गये सवाल पर कहा कि पहले देश में दूसरा मोर्चा तो मजबूत हो जाए फिर तीसरे मोर्च की चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बाजरे की सरकारी खरीद (Millet procurement in Haryana) को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा.
बाजरे की सरकारी खरीद ना होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार से हमें 1.60 लाख मिट्रिक टन बाजरे की खरीद के आदेश मिले हैं. बाकी बचे करीब 6 लाख मिट्रीक टन बाजरे की खरीद एमएसपी पर की जाए या भावंतर भरपाई योजना (Bhavantar Bharpayee Yojana Haryana) से इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने आढ़तियों की हड़ताल को निराधार बताया है.
उन्होंने कहा कि आढ़ती अपने सही प्वाइंट व डाटा के साथ आएंगे तो अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी गांव की हडप्पा साइट के पर्यटन के रूप में विकसित होने पर पीएम मोदी हरियाणा आएंगे. दुष्यंत चौटाला 25 सितंबर को चरखी दादरी में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल (Former deputy prime minister Devi lal) की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापना का निमंत्रण देने भिवानी पहुंचे थे.