भिवानी:बारिश का पानी व्यर्थ ना बहे और ना ही ये पानी लोगों के लिए आफत बने, इसके लिए हरियाणा के सरकारी स्कूलों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के 255 जिलों में जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है और इसी अभियान के तहत ही ना सिर्फ सरकारी भवनों, बल्कि सरकारी स्कूलों के भवनों की छत को भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है.
इस अभियान को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इसे मनरेगा स्कीम से भी जोड़ा गया हैं. भूमिगत जल स्तर की कमी वाले देश के 313 ब्लॉक और अत्याधिक दोहन वाले देश के 1186 ब्लॉक में जल शक्ति अभियान के तहत चैकडैम बनाने, कृत्रिम पुर्नभ्रमण और जल निकाय के निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:जल बचाना इनसे सीखे: हरियाणा के पिछड़े जिले ने अपनाई आधुनिक तकनीक, दूसरे जिलों के लिए पेश की मिसाल