हरियाणा

haryana

घटता भू जल स्तर: वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम से जुड़ेंगे हरियाणा के इतने सरकारी स्कूल

By

Published : Aug 4, 2021, 8:09 PM IST

हरियाणा में भू जल स्तर (Haryana Decreasing Ground Water Level) लगातार घट रहा है. ऐसे में अब हरियाणा के सरकरी स्कूलों को वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. भिवानी के 350 सरकारी स्कूलों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिसपर करीब 4 करोड़ की लागत आएगी.

haryana schools water harvesting system
वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम से जुड़ेंगे हरियाणा के इतने सरकारी स्कूल

भिवानी:बारिश का पानी व्यर्थ ना बहे और ना ही ये पानी लोगों के लिए आफत बने, इसके लिए हरियाणा के सरकारी स्कूलों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के 255 जिलों में जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है और इसी अभियान के तहत ही ना सिर्फ सरकारी भवनों, बल्कि सरकारी स्कूलों के भवनों की छत को भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है.

इस अभियान को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इसे मनरेगा स्कीम से भी जोड़ा गया हैं. भूमिगत जल स्तर की कमी वाले देश के 313 ब्लॉक और अत्याधिक दोहन वाले देश के 1186 ब्लॉक में जल शक्ति अभियान के तहत चैकडैम बनाने, कृत्रिम पुर्नभ्रमण और जल निकाय के निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:जल बचाना इनसे सीखे: हरियाणा के पिछड़े जिले ने अपनाई आधुनिक तकनीक, दूसरे जिलों के लिए पेश की मिसाल

इस बारे में जानकारी देते हुए जनस्वास्थय विभाग के जल संरक्षण के जिला कोर्डिनेटर अशोक भाटी ने बताया कि बारिश के पानी के महत्व और इसको एकत्रित करने के उद्देश्य से भिवानी जिले के 350 स्कूलों में वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जिन पर चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा घटता भू-जल स्तर: इन 8 जिलों में सूक्ष्म सिंचाई पर खास ध्यान देगी सरकार, जानें क्या है प्लान

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले के कुछ स्कूलों में प्रयोग के तौर पर इस प्रकार के टैंक बनाए गए थे. इन टैंकों की 70 प्रतिशत राशि शिक्षा विभाग और 30 प्रतिशत राशि मनरेगा के तहत लेबर के रूप में खर्च की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details