भिवानी: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी जिला के गांव बड़सी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने 20 अगस्त को हिसार में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी-जेजेपी के लिये बंजर भूमि साबित होगा. इनके नाम का एक भी पौधा नहीं उगेगा. बीजेपी-जेजेपी ने अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. हरियाणा का जनमानस अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हवा चल रही है, जो चुनाव आते-आते आंधी में बदल जायेगी. पिछले चंद महीनों में करीब 30 विधायक एवं पूर्व विधायक दूसरी पार्टियों को छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं. आने वाले समय में इसमें और तेजी आएगी. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में रिकॉर्ड बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी और अपराध का मूल कारण बेरोजगारी है. क्योंकि रोजगार न होने से या तो लोग नशे के जाल में फंसेंगे या अपराध के दलदल में घिर जायेंगे.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. खुद केंद्र सरकार ने संसद में उनके सवाल के जवाब में कहा कि हुड्डा सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी 3 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. इस हिसाब से 9 साल में 18 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे. यानी हर परिवार में कम से कम 1 रोजगार मिलना चाहिए था. लेकिन आज अकेले हरियाणा में ही 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं. पक्की नौकरियों को कौशल निगम के माध्यम से कच्ची नौकरी में बदला जा रहा है या पद खत्म किए जा रहे हैं.