भिवानी:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दो दिवसीय साईंस कनक्लेव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश विज्ञान के बलबूते पर आगे बढ़ रहा है. आज देश के युवा वैज्ञानिक दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. अतीत में भी भारत के वैज्ञानिक श्री सीवी रमन, महान गणितज्ञ रामानुजन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और ओमगिर बाबा ने विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के तीसरे शैक्षणिक ब्लॉक और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के 40 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के साईंस कनक्लेव में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत देश नवाचार वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर बजट में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दृश्या योजना के तहत ड्रोन को संचालित करने की ट्रेनिंग भी शुरू की गई है. विज्ञान के क्षेत्र में दो लाख रुपये के विज्ञान रत्न पुरस्कार की राशि बढ़ाकर चार लाख किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कोविड के दौरान दो कोरोना रोधी वैक्सीन की सफल खोज कर दुनिया के लोगों को कोविड से बचाया. भारत द्वारा तैयार की गई 200 करोड़ वैक्सीन दुनिया भर के लोगों के कोविड में काम आई. ये भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शाता है, इसके आधार पर देश में बनने वाले नये वैज्ञानिकों के लिये भी ये एक प्रेरणा है.