हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी दौरे पर पहुंचे CM मनोहर लाल का ऐलान, गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की दी मंजूर - भिवानी में सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार विभिन्न जिले का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने आज से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल भिवानी जिले के कई गांवों में जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे. (cm manohar lal visit bhiwani)

cm manohar lal visit bhiwani
CM मनोहर लाल करेंगे जनसंवाद

By

Published : Apr 2, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 2:29 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिले का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल आज से चार दिवसीय भिवानी दौरे पर हैं. सीएम आज से भिवानी में अपने हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित अनूठे जनसंवाद की शुरुआत खरक कलां गांव से सुबह 11 बजे दादी सती जाबदे मंदिर से किया.

सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम ऐलान किया कि, गांव के तालाब का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है. अगस्त महीने तक कार्य पूरा कराया जाएगा. गांव की डिमांड के हिसाब से खेतों के रास्ते मंजूर किए गए है. गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को मंजूर किया गया है. सीएम ने कहा कि 60 लाख रुपये वित्त वर्ष के लिए मंजूर किए गए थे. अगले वित्त वर्ष के लिए 2.30 करोड़ मंजूर हुए हैं.

गांव के बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लुगाई. इस पर सीएम गरीब बुजुर्ग को राहत प्रदान की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी कोष से 50000 रुपये दिए. उन्होंने आज ही उपायुक्त को बुजुर्ग की पेंशन और राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐलान किया कि, पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाले वाहनों की अब ऑनलाइन बोली होगी. राज्य स्तर पर सभी जिलों की पुलिस के लिए आदेश जारी होंगे. गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की नीलामी आनलाइन कराने के लिए निवेदन किया था.

3 अप्रैल का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गांव तिगड़ाना में बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में जाएंगे और यहीं पर हॉल में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम सुबह 9 बजे गांव धनाना में कपिल सरपंच के घर के नजदीक चौक में जनसंवाद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हाल ही में स्वर्ण पदक जीतने वाली बॉक्सर नीतू घणघस के निवास स्थान पर भी जाएंगे. यहां से सीएम मनोहर लाल 11.20 पर बवानीखेड़ा स्थित लोक निर्माण विश्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे. यहां से मुख्यमंत्री दोपहर बाद 1.20 बजे गांव बलियाली स्थित बाबा बंदा बहादुर सामुदायिक सेंटर में जनसंवाद करेंगे.

मुख्यमंत्री साढ़े पांच बजे राधा स्वामी सत्संग भवन भी जाएंगे. शाम 6.05 बजे सीएम दिनोद में बाबा धूणी वाला मंदिर परिसर में जनसंवाद करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. दिनोद में जनसंवाद करने के बाद सीएम मनोहर लाल तोशाम जाएंगे और शाम 7.25 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

4 अप्रैल का कार्यक्रम:सीएम मनोहर लाल 4 अप्रैल को सुबह 9 बजे तोशाम स्थित पंजाबी धर्मशाला में जनसंवाद करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल साढ़े दस बजे दुलेहड़ी के नॉलेज सेंटर का दौरा करेंगे. इसके बाद सीएम 11 बजे गांव संडवा में शाम बाबा मंदिर में जाएंगे. वहीं, गांव संडवा के बाद मुख्यमंत्री 2.35 पर गांव कैरू स्थित चिंकारा प्रजनन फार्म का दौरा करेंगे. इसके अलावा 3.10 बजे सीएम धौलिया कुआं के पास ग्रामीणों से जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने कुछ गलत कह भी दिया तो भी उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला गलत- बीबी बत्रा

Last Updated : Apr 2, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details