भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से सीधा संवाद कायम करने के उद्देश्य से जिला भिवानी में खरक गांव से जनसंवाद अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रविवार को मुख्यमंत्री ने भिवानी में खरक गांव में दादी सती जाबदे मंदिर में पूजा-अर्चना कर इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में चारपाइयों व सरकंडों से बने मुढ्ढों पर बैठकर लोगों से संवाद स्थापित किया.
मुख्यमंत्री ने गांव खरक के विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि की घोषणा करने के साथ ही कहा कि गांव की चारों पंचायतों के लिए कुल 4 करोड़ से अधिक की राशि आबंटित की जाएगी. गांव के सरपंच सहित आस-पास के ग्रामीणों ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नहरी पानी, जोहड़ सौंदर्यीकरण, हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड, रेल का गांव में ठहराव सहित विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समझाया.
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाली बोली को अब जिला पुलिस नहीं करेगी. बल्कि ऑनलाइन माध्यम से इनकी नीलामी की जाएगी. इसके आदेश उन्होंने मौके पर ही हरियाणा के डीजीपी को दिए. यह घोषणा उन्होंने एक व्यक्ति की वाहन नीलामी की शिकायत पर की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है.
जिनमें से 10 हजार के लगभग नौकरियां अकेले भिवानी जिला को मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में माइक्रो इरीगेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि प्रदेश को डार्क जोन होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पानी धान की फसल की सिंचाई में लगता है. माइक्रो इरीगेशन के तहत हरियाणा प्रदेश में एक लाख 75 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की बुवाई की गई है. जिससे बड़ी मात्रा में पानी बचा है.