हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी से सीएम ने की जन संवाद अभियान की शुरुआत, खरक गांव के विकास के लिए दिए 2 करोड़ 30 लाख

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद अभियान कार्यक्रम जिला भिवानी में खरक गांव से शुरू किया गया है. रविवार को सीएम ने भिवानी के तीन गांवों का दौरा किया और इस दौरान जनता की समस्याओं का निवारण किया साथ ही जनता को सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया.

Haryana CM Manohar Lal jan samwad campaign in Bhiwani Kharak village
भिवानी से सीएम के जन संवाद अभियान की शुरूआत

By

Published : Apr 2, 2023, 3:52 PM IST

भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से सीधा संवाद कायम करने के उद्देश्य से जिला भिवानी में खरक गांव से जनसंवाद अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रविवार को मुख्यमंत्री ने भिवानी में खरक गांव में दादी सती जाबदे मंदिर में पूजा-अर्चना कर इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में चारपाइयों व सरकंडों से बने मुढ्ढों पर बैठकर लोगों से संवाद स्थापित किया.

मुख्यमंत्री ने गांव खरक के विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि की घोषणा करने के साथ ही कहा कि गांव की चारों पंचायतों के लिए कुल 4 करोड़ से अधिक की राशि आबंटित की जाएगी. गांव के सरपंच सहित आस-पास के ग्रामीणों ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नहरी पानी, जोहड़ सौंदर्यीकरण, हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड, रेल का गांव में ठहराव सहित विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समझाया.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाली बोली को अब जिला पुलिस नहीं करेगी. बल्कि ऑनलाइन माध्यम से इनकी नीलामी की जाएगी. इसके आदेश उन्होंने मौके पर ही हरियाणा के डीजीपी को दिए. यह घोषणा उन्होंने एक व्यक्ति की वाहन नीलामी की शिकायत पर की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है.

जिनमें से 10 हजार के लगभग नौकरियां अकेले भिवानी जिला को मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में माइक्रो इरीगेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि प्रदेश को डार्क जोन होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पानी धान की फसल की सिंचाई में लगता है. माइक्रो इरीगेशन के तहत हरियाणा प्रदेश में एक लाख 75 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की बुवाई की गई है. जिससे बड़ी मात्रा में पानी बचा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग उत्पादन को कम करें तथा टपका व फव्वारा सिंचाई का प्रयोग करें. ताकि अगली पीढिय़ों के लिए पानी बच सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि माइक्रो इरीगेशन से 70 प्रतिशत पानी बचेगा और इससे माइक्रो इरीगेशन के उपकरण 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 12 लाख 50 हजार नए बीपीएल कार्ड बने है, जिनमें से 8 लाख अपात्रों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं. हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय मेले के माध्यम से लोगों को ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी दौरे पर पहुंचे CM मनोहर लाल का ऐलान, गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की दी मंजूर

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के उपचार के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना के तहत प्रदेश में 54 प्रतिशत आबादी को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से कहा कि अब गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर किया जाएगा. तथा गांवों में कॉलोनियां काटी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 18 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया गया है. मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखने वाले ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर इन्हें निपटाने के निर्देश दिए है. वहीं, गांव के विकास कार्यो के लिए बड़ी घोषणाएं की है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट करते हैं.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime news: बेटे के इलाज के लिए आया था बुजुर्ग, लिफ्ट के बहाने 80 हजार छीनकर 2 युवक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details