हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा 26 सूत्रीय ज्ञापन - employee protest in bhiwani

भिवानी में गुरुवार को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगरपालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ठेकेदारी प्रथा को जल्द समाप्त करे.

haryana cleaners protest in bhiwani
भिवानी में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2019, 11:19 PM IST

भिवानी: गुरुवार को सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में नगरपालिका कर्मचारी संघ ने जिला सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

भिवानी में सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होने कहा कि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं कि तो वो 8 जनवरी की देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे.

सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

सफाई कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम ने कहा कि उनकी मुख्य मांगें पुरानी पेंशन योजना बाहल करवाना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना और ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहीत कुल 28 मांगे हैं. उन्होने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगें 24 मई और 30 अगस्त को मानी थी, लेकिन लागू नहीं की गई.
सफाई कर्मचारी नेता ने कहा कि हम अपनी मांगों के लिए आंदोलन करते हैं और हमारे विधायक और सांसद हमारे बजाय अपनी पेंशन और वेतन बढ़ा लेते हैं. उन्होने कहा कि कहने को सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाती है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं देती.

ये भी पढ़िए:सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन, कई मुद्दों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

वहीं सफाई कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे मंत्री अनिल विज अपने आप को गब्बर कहते हैं, लेकिन गब्बर तो फिल्म में डाकू था. अब डाकू हैं या कुछ और ये तो वो ही बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details