भिवानी:हरियाणा के जिले भिवानी में पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और एक की मृत्यु की पुष्टि हई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है वहीं इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत केंद्रीय मंत्री ने भी दुख प्रकट किया है.
भिवानी में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे पर सीएम मनोहर लाल (Cm Manohar Lal On Landslide In Bhiwani) ने ट्वीट किया कि, भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन दुर्घटना से दुखी हूं. मैं त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि, हरियाणा के भिवानी में हुई खनन दुर्घटना का समाचार दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. पीड़ित लोगों के लिये बचाव कार्य तेज गति से जारी है, ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे (Minister Jp Dalal At Landslide Spot) और वहां का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए जहा चुके है कि घायलों की मदद की जाए.