हरियाणा

haryana

भिवानी में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे पर सीएम मनोहर लाल समेत केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

By

Published : Jan 1, 2022, 4:26 PM IST

हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित डाडम माइनिंग जोन में पहाड़ खिसकने से दर्दनाक हादसा (Landslide Accident In Dadam Mining Zone) हो गया. इस हादसे के बाद सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की.

landslide-accident-in-dadam-mining-zone
भिवानी में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे पर सीएम मनोहर लाल ने जताया दुख

भिवानी:हरियाणा के जिले भिवानी में पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और एक की मृत्यु की पुष्टि हई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है वहीं इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत केंद्रीय मंत्री ने भी दुख प्रकट किया है.

भिवानी में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे पर सीएम मनोहर लाल (Cm Manohar Lal On Landslide In Bhiwani) ने ट्वीट किया कि, भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन दुर्घटना से दुखी हूं. मैं त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का ट्वीट

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि, हरियाणा के भिवानी में हुई खनन दुर्घटना का समाचार दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. पीड़ित लोगों के लिये बचाव कार्य तेज गति से जारी है, ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे (Minister Jp Dalal At Landslide Spot) और वहां का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए जहा चुके है कि घायलों की मदद की जाए.

घटना स्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री दलाल

ये पढ़ें-भिवानी में पहाड़ खिसकने से हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री, घायलों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

गौरतलब होगा कि भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक दो शख्स की मौत की खबर है, तीन लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है.

ये पढे़ं-भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, एक की मौत, करीब 10 लोगों के दबने की आशंका

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details