भिवानी:शनिवार और रविवार को जिले में आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 (Combined Eligibility Test 2022) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम, कैरू और बहल में बने 38 परीक्षा केन्द्रों में सीईटी की परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराई गई. उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को जिले के बाहर बने केन्द्रों में जाने के लिए भिवानी से बस सर्विस चलाई गई थी, जिससे कि परीक्षार्थी दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए आसानी से जा सकें.
भिवानी रोडवेज की 307 बसें पांच नवंबर को और 306 बसें 6 नवंबर को संचालित की गई. भिवानी से बाहर के आठ जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को इन बसों के माध्यम से आसानी से पहुंचाया गया. भिवानी से ये बसें हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़-नारनौल के लिए चलाई गई थीं. उपायुक्त ने बताया कि भिवानी में आने वाले परीक्षार्थियों को जिले में बनाए गए 38 परीक्षा केन्द्रों तक लाने और ले जाने के लिए 5 व 6 नवंबर को 55-55 बसें लगाई गई.