भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse/default.aspx पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया:
सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 फीसदी रहा:
- पूरक परीक्षा में 20 हजार 296 परीक्षार्थी बैठे थे
- 9 हजार 902 उत्तीर्ण हुए.
- 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी.
इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.
सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 फीसदी रहा:
- पूरक परीक्षा में 42 हजार 652 परीक्षार्थी बैठे थे.
- 23 हजार 993 उत्तीर्ण हुए.
- 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है.