हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा बोर्ड के सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित'

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 प्रतिशत और सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 प्रतिशत रहा. पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 62.90 रहा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया

By

Published : Jul 27, 2019, 10:21 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse/default.aspx पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया:

क्लिक कर वीडियो देखें

सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 20 हजार 296 परीक्षार्थी बैठे थे
  • 9 हजार 902 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 42 हजार 652 परीक्षार्थी बैठे थे.
  • 23 हजार 993 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

यह भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

डॉ. सिंह ने बताया कि पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 62.90 रहा. इस परीक्षा में 2321 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1460 उत्तीर्ण हुए.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की पुन: जांच, निर्धारित शुल्क देकर, परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर ऑनलाईन आवेदन करके करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details