भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख तय कर दी है. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 21 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं ओपन की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो 10वीं की परीक्षा के लिए 1150 रुपये और 12वीं की परीक्षा के लिए 1200 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री का फरमान! शिक्षा विभाग के टैबलेट का दुरुपयोग करना पड़ेगा महंगा, टैब लिया जाएगा वापस
21 अगस्त से 30 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद परीक्षार्थी विलंब शुल्क 100 रुपये समेत एक से 20 अक्टूबर तक, 300 रुपये के साथ 21 से 10 नवंबर तक तथा एक हजार रुपये के साथ 11 से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा के देय होंगे. इसके अतिरिक्त 12वीं कक्षा की अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपये शुल्क अलग से देना होगा.
बोर्ड सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नंबर दर्ज करें, किसी कोचिंग सेंटर या साइबर कैफे वाले का मोबाइल नंबर दर्ज ना करें, ताकि बोर्ड की तरफ से जानकारियां और हिदायत सीधा छात्रों तक पहुंच सके.
इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से किया जाएगा. परिक्षार्थी www.bseh.org.in पर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का मार्च और जुलाई-2023 का परीक्षा परिणाम कंपार्टमेंट रहा है. जो परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार सितंबर-अक्टूबर 2023 की परीक्षा देना चाहते हैं. वो एकमुश्त आवेदन शुल्क 850 रुपये के साथ 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार भरेगी उच्च शिक्षा के लिए गरीब विद्यार्थियों की फीस, सीएम ने वित्त समिति की बैठक में लिया फैसला
अगर 31 अगस्त तक आवेदन नहीं किया तो, इसके बाद 100 रुपये देरी शुल्क समेत एक से पांच सितंबर तक, 300 रुपये देरी शुल्क समेत 6 से 10 सितंबर तक तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 11 से 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म तथा शुल्क ऑनलाइन ही भरे जाने हैं.