हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Board 10th result: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, कुछ ही देर में घोषित होंगे नतीजे - Haryana Board will issue the 10th result

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षा के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं. दोपहर के तीन बजे के बाद दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

Haryana Board issue the 10th result
कुछ ही देर में हाईस्कूल का रिजल्ट होगा घोषित

By

Published : Jun 17, 2022, 1:18 PM IST

भिवानी:हरियाणा में दसवीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद उनके बोर्ड (Haryana Board of School Education) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएंगा. दोपहर के तीन बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2022 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिह व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में प्रदेश भर से साढ़े तीन लाख के लगभग छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं. जिनका परिणाम आज दोपहर तीन बजे के बाद घोषित कर दिया जाएगा. 10वीं कक्षा के रेगुलर छात्र-छात्राओं परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र 11वीं कक्षा में अपना दाखिला आसानी से ले सकेंगे.

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड समय में 10वीं व 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. कोरोना महामारी के चलते इस बार प्रश्र पत्र में आब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अधिक थी. आब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा परिणाम बीते वर्ष के मुकाबले बेहतर आने की उम्मीद भी उन्होंने जताई है. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं. दोपहर के तीन बजे के बाद दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी आगे की पढ़ी की तैयारी करनी शुरू कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details