हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, HBSE ने जारी की डेट शीट, जानें पूरी प्रक्रिया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का फैसला किया है. जिसके बाद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा (10th 12th exams in Haryana) के लिए डेट शीट जारी कर दी है.

offline Examinations in Haryana
offline Examinations in Haryana

By

Published : Mar 3, 2022, 4:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का फैसला किया है. जिसके लिए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख (date sheet of 10th and 12th examinations) घोषित कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर मलिक ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की रेगुलर, कंपार्टमेंट, ओपन की परीक्षाएं 30 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.

इन परीक्षाओं में सभी प्रकार के परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इनमें 10वीं कक्षा के रेगुलर व ओपन के कुल तीन लाख 78 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा में दो लाख 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक तथा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.

सभी परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक एक ही सत्र में आयोजित होंगी. अबकी बार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए दो पेपरों के बीच में पर्याप्त छुट्टियां दी गई हैं. चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में लगभग 1700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं तथा 250 उड़नदस्तों का गठन नकल रोकने के लिए किया जा रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के सचिव कृष्ण कुमार ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update In Haryana : उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हरियाणा का हाल

उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा संचालन के बारे में बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में ही बनाए गए हैं, जहां वे पढ़ते थे. इसके अलावा जो विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, वे किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो उनकी परीक्षा उनके प्रार्थना पत्र पर बाद में ली जा सकेंगी. वर्तमान में हो रही परीक्षाओं में 40 प्रतिशत अंक सब्जेक्टिव, 40 प्रतिशक अंक ओब्जेक्टिव होंगे. इस प्रकार 80 अंकों की परीक्षा तथा 20 प्रतिशत अंक इंटरनेल एसेसमेंट के होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details