भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन विद्यालय की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. परीक्षा परिणाम 10वीं के 30 फीसदी, 11वीं के 10 फीसदी और 12 वीं के 60 फीसदी नंबर के फॉर्मूले पर घोषित किया गया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाईट bseh.org.in पर देखा जा सकता है. रिजल्ट की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी है.
बता दें कि ये परीक्षा अप्रैल के महीने माह में आयोजित करवाई जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी. शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. रिजल्ट की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने 12वीं कक्षा में कुल दो लाख 21 हजार 263 विद्यार्थी पास हुए है. जिनमें 1 लाख 14 हजार 416 छात्र और एक लाख 6 हजार 847 छात्राएं पास हुई. वहीं हिंदी परिणामों में कंपार्टमेंट के 5,567 विद्यार्थी भी पास हुए हैं.