भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) भिवानी द्वारा शैक्षिणक सत्र 2021-2022 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा (Haryana 8th class board exam) आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधी समुचित तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी विद्यालयों (सीबीएसई तथा अन्य शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले विद्यालयों) में आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शैक्षिणक सत्र 2021-2022 से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षा देने से पूर्व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से नामांकन करवाया जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार परीक्षार्थियों के पंजीकरण से पहले प्रत्येक विद्यालय जो कि हरियाणा राज्य के अधिकार क्षेत्र में स्थित है, द्वारा स्वंय को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कि अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा. शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा अन्तिम बार वर्ष 2010 में संचालित करवाई गई थी. अब करीब 11 साल के लम्बे अंतराल बाद फिर से शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-इसी सत्र से हरियाणा में सभी बोर्डों की 8वीं कक्षा की परीक्षा करवाएगा हरियाणा शिक्षा बोर्ड, आदेश जारी