भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में परिवर्तन व परीक्षा प्रणाली को विभाग द्वारा और सुविधाजनक किया जा रहा है. परीक्षा पंजीकरण के समय आवेदन किये जाने पर दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को ब्रेल लिपि, बड़े प्रिंट में प्रश्र-पत्र व कम्प्यूटर आदि प्रदान किए जा रहे है. दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त परीक्षार्थियों सहायक (Special relief for divyang students) के रूप में और इलेक्टॉनिक उपकरण परीक्षा में ले जाने की अनुमति दी गयी है.
गुरुवार को पत्रकारवार्ता के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के उपाध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि दिव्यांग छात्रों की विशेष आवश्यकताओं के प्रति शिक्षा बोर्ड सजग व संवेदनशील है. इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में परिवर्तन व परीक्षा प्रणाली को सुविधाजनक बनाया गया है. दृष्टिहीन व अपने हाथ से न लिख पा सकने वाले परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा व परीक्षा के निर्धारित समय में अतिरिक्त समय की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा पंजीकरण के समय आवेदन किये जाने पर दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को ब्रेल लिपि, बड़े प्रिंट में प्रश्र-पत्र व कम्प्यूटर आदि प्रदान किए जाने के प्रावधान है. इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को सहायक उपकरण आदि परीक्षा में लाने की अनुमति है.