भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा के संबद्धता आवेदन फार्म भरने की तारीख 10 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी है. इसके लिए कोई लेट फीस भी नहीं देनी होगी. इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने दी है.
जगबीर सिंह ने बताया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्डों के संबंधित विद्यालय सम्बद्धता शुल्क और आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर भरना सुनिश्चत करें. उन्होंनेे बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त अराजकीय मिडल स्तर तक के विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता निरंतरता शुल्क दो हजार रूपये रखी गई है. जबकि पहली बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा संबद्धता के लिए आठ हजार रूपये शुल्क ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है.