हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित: अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट - डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019, प्रथम व द्वितीय वर्ष, रि-अपीयर तथा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2020 द्वितीय, रि-अपीयर परीक्षाएं फरवरी-2022 का परीक्षा परिणाम (deled exam result declared) वीरवार को घोषित कर दिया है.

deled exam result declared
deled exam result declared

By

Published : May 12, 2022, 5:46 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 प्रथम व द्वितीय वर्ष. रि-अपीयर तथा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2020 द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षाएं फरवरी-2022 का परीक्षा परिणाम (deled exam result declared) वीरवार को घोषित किया गया. छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.

ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि वार्षिक प्रणाली के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष-2019 (रि-अपीयर) परीक्षा में 553 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 141 उत्तीर्ण रहे एवं 412 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 25.50 रही है. इस परीक्षा में 361 छात्र-अध्यापिकाओं में से 91 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 25.21 रही है.

इसके साथ 192 छात्र-अध्यापकों में से 50 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 26.04 रही है. इसी प्रकार डीएलएड द्वितीय वर्ष-2019 (रि-अपीयर) परीक्षा में 2002 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1547 उत्तीर्ण रहे एवं 455 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है. जिनकी पास प्रतिशतता 77.27 रही है. इस परीक्षा में 1242 छात्र-अध्यापिकाओं में से 972 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 78.26 रही है.

इसके अलावा 760 छात्र-अध्यापकों में से 575 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 75.66 रही है. बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष-2020 (रि-अपीयर) परीक्षा में 4777 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2638 उत्तीर्ण रहे एवं 2111 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 55.22 रही है. इस परीक्षा में 2747 छात्र-अध्यापिकाओं में से 1575 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण रही हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 57.34 रही है तथा 2030 छात्र-अध्यापकों में से 1063 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 52.36 रही है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑलाइन भरे जाएगें. बोर्ड सचिव ने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर) छात्र-अध्यापक के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रुपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क दो हजार रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा.

उन्होंने बताया कि फरवरी-2022 परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के लिए आगामी परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापक बिना विलम्ब शुल्क 17 मई से 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करें. 100 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक विलंब शुल्क के साथ एक जून से सात जून, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित आठ जून से 14 जून तथा 15 जून से 21 जून तक एक हजार रुपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन-पत्र भर सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details