भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 11वीं क्लास की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी. जबकि 9वीं क्लास की परीक्षाएं 30 मार्च 2021 से शुरू होंगी. हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इसका ऐलान कर दिया है. परीक्षाओं का डेटशीट को भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ग्याहरवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से आरम्भ होकर 23 अप्रैल 2021 तक चलेंगी तथा नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ होकर 17 अप्रैल, 2021 तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.