भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने फरवरी के दूसरे हफ्ते में डीएलएड की रि-अपीयर की परीक्षा करवाने का फैसला लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी दी कि शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड की रि-अपीयर की परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित करवाई जाएगी.
इस परीक्षा में प्रवेश होने वाले छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के लिए एक हजार रुपये लेट फीस ली जाएगी. लेट फीस की अंतिम तिथी 5 फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 फरवरी कर दिया गया हैं.