भिवानी:हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की तीन मार्च और 10वीं की चार मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसमें रोजाना केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट सेंटर में आना होगा.
हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के 22 सेंटर निर्धारित किए हैं. यहां रोजाना सुबह 11 बजे केंद्र अधीक्षकों को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे. निर्धारित समय से पहले किसी भी सेंटर को पेपर नहीं मिलेंगे. जोकि रसीदों में हस्ताक्षर करने के बाद ही वितरित किए जाएंगे, ताकि प्रश्नपत्र वितरण में कोई परेशानी न आए. इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी. हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित होंगी.
20 फरवरी से जारी होंगे अनुक्रमांक