भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10 जनवरी यानी शुक्रवार को 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिक्षर्थियों के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है. 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी. वहीं 12 वीं की परीक्षा 3 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ये परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी.
इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि इस बार दसवीं की परीक्षा के लिए 4,45,946 परीक्षार्थी देंगे. वहीं 12वीं कक्षा के लिए 2,87,320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. साथ में ये भी बताया कि जो पंचायतें नकल रोकने का अहम योगदान देंगी, उन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.