हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Board Exam 2023: बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने के लिए पहली बार किया गया क्यूआर कोड का इस्तेमाल - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam 2023) की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा में 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. बोर्ड ने इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

Haryana Board Exam 2023 Haryana Board Exam News Exam Center in Bhiwani Latest News
Haryana Board Exam 2023: बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

By

Published : Feb 27, 2023, 3:59 PM IST

बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को दिलाई गई सामूहिक शपथ.

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई. इन परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं कक्षा के 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं. यह परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक होंगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने भिवानी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षाओं के संचालन का मुआयना किया. यह परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी. पहले दिन बोर्ड की विभिन्न वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई.

बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सबसे पहले बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं दे रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्ष भर छात्र-छात्राओं ने बेहतर तरीके से तैयारी की होगी. इसी तैयारी को वे परीक्षा के दौरान जाहिर भी करेंगे.

पढ़ें:Haryana Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, तलाशी के बाद छात्रों को भेजा जा रहा अंदर

परीक्षा में पहली बार क्यूआर कोड का इस्तेमाल:बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रदेश के 1 हजार 475 परीक्षा केंद्रों पर करीबन 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरों के साथ ही कंट्रोल व कमांड सेंटर के जरिए नजर रखी जा रही है. पूरे प्रदेश में विभिन्न जिलों में सात सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सके.

नकल रहित परीक्षा के लिए दिलाई गई शपथ:बोर्ड चेयरमैन ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को परीक्षा से पहले सामूहिक रूप से शपथ दिलाई. इन्हें बोर्ड चेयरमैन ने नकल रहित परीक्षाओं के संचालन की शपथ दिलवाई थी. इस मौके पर भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सुप्रीडेंट, ड्यूटी दे रहे अध्यापकों व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण के बाद परीक्षाएं शुरू हुई हैं.

पढ़ें:Haryana Corona Update: एक छोड़कर हरियाणा के सभी जिले कोरोना मुक्त, कुल 12 एक्टिव केस

भिवानी जिले में हैं 78 परीक्षा सेंटर: भिवानी जिले में 78 सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड के इतिहास में पहली बार प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे यदि कोई भी विद्यार्थी या जिस भी सेंटर से प्रश्र पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर भेजा जाएगा. उसको लीक करने वालों के बारे में तुरंत पता लग सकेगा. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार नकल पर पूर्णतया अंकुश रहेगा. वहीं परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने कहा कि उन्होंने परीक्षा को लेकर वर्ष भर पूरी तैयारी की है. आज वे परीक्षा देने पहुंची हैं तथा नकल रहित परीक्षाओं का संचालन हो रहा है. इसके लिए भी छात्राओं ने बोर्ड को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details