हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Board Annual Exam March 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा में लागू किए आधार और मानक गणित, विद्यालयों को विकल्प चुनने के लिए खोला गया लिंक - गुरूकुल और विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा

Haryana Board Annual Exam March 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा में आधार और मानक गणित विषय लागू कर दिए हैं. इसके लिए विद्यालयों को विकल्प चुनने के लिए लिंक भी ओपन कर दिया गया है. गणित विषय के लिए केवल एक ही विकल्प उपलब्ध होगा.

Haryana Board Annual Exam March 2024
Haryana Board Annual Exam March 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 5:16 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं, गुरूकुल और विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र 24 अक्तूबर से ऑनलाइन कर दिए गए हैं, जिसमें गणित विषय के लिए केवल एक ही विकल्प उपलब्ध कराया गया है. अब परीक्षार्थी आधार और मानक गणित में से किसी एक विकल्प को चुनकर गणित की परीक्षा दे सकते हैं. गणित विषय का प्रश्र-पत्र डिजाइन और पाठ्यक्रम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hseh.org.in पर उपलब्ध है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के हित एवं गणित विषय में कठिनाई के स्तर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी आधार गणित विषय को चुनकर 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करेगा, वो 11वीं कक्षा में गणित विषय को अध्ययन हेतु नहीं चुन सकता.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन 24 अक्टूबर से भरे जाएंगे,देरी हुई तो एक हजार रूपए तक लेट फीस चुकानी होगी

अगर छात्र 11वीं कक्षा में गणित विषय लेना चाहता है तो उसे जुलाई में होने वाली परीक्षा में दोबारा से मानक गणित विषय की परीक्षा पास करनी होगी. उन्होंने बताया कि केवल मानक गणित विषय में उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही कक्षा 11वीं में गणित विषय ले सकेगा. शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिए गए लिंक पर अलग-अलग विकल्प उपलब्ध करवा दिए गए हैं. बोर्ड ने कहा है कि इसी के अनुसार सभी विद्यालय प्रमुख ऑनलाइन फार्म भरें.

बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक यदि किसी विद्यालय ने सेकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर दिए गए हैं तो उन विद्यालयों के लिए लिंक दोबारा खोल दिया गया है. जिन विद्यालय मुखियाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय गणित विषय भर दिया गया है तथा पुन: लिंक खुलने के बाद आधार और मानक गणित में से किसी एक विषय को नहीं चुना गया है तो उस स्थिति में परीक्षार्थी का गणित विषय मानक गणित मान लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam Pattern : बोर्ड परीक्षा पैटर्न में होंगे बदलाव, नए सैंपल पेपर से मिलेगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details