भिवानी:10वीं के बाद अब जल्द ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट (haryana board 12th class result) घोषित किया जाएगा. छात्रों का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला बोर्ड की ओर से तैयार कर लिया गया है. इस फॉर्मूले के आधार पर ही 12 वीं के छात्रों के रिजल्ट (12th class result passing criteria) तैयार किए जाने की योजना है.
जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट 10 वीं और 11वीं के आधार (passing criteria) पर तय किया जाएगा. 10वीं के 30 फीसदी, 11वीं के 10 फीसदी और 12 वीं के 60 फीसदी नंबर मानकर पर रिजल्ट निकाला जाएगा.
ये भी पढ़िए:Haryana Board 10th Class Result: रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होने पर क्या है छात्रों के लिए विकल्प? यहां जानें
उन्होंने बताया कि 28 जून से 7 जुलाई तक बोर्ड का पोर्टल खुलने जा रहा है. जिस पर 10वीं और 11वीं के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट हर विद्यालय डालें, ताकि 12वीं का रिजल्ट में कोई देरी न हो पाए. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में आए आदेश के अनुसार कोई भी शिक्षा बोर्ड अपने आधार पर बच्चों का मूल्यांकन कर सकता है. इसी को आधार मानते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 12वीं का रिजल्ट जल्द घोषित करने जा रहा है.