भिवानी: भिवानी बोर्ड ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है. ये रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. इस परीक्षा में 2 लाख 96 हजार 329 छात्र शामिल हुए थे.
लड़कियों ने मारी बाजी: बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करके परिणाम दे सकते हैं. इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत अंक लेकर छात्राएं पास हुई, जबकि छात्र 61.41 प्रतिशत ही अंक प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.
तीन छात्रों ने 498 अंक लेकर किया टॉप: इस परीक्षा में फतेहाबाद के न्यू सन राईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हिमेश और वर्षा, सोनीपत के संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल के सोनू, भिवानी के एनजेएम हाई स्कूल के छात्र बुसान 498 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है.