हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Board 10th Class Result: रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होने पर क्या है छात्रों के लिए विकल्प? यहां जानें - हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021

(Haryana Board 10th Class Result) हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बच्चों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया गया है लेकिन कई छात्रों के मन में ये सवाल है कि अगर वो इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या होगा.

Haryana Board 10th Class Resul
रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होने पर क्या है छात्रों के लिए विकल्प? यहां जानें

By

Published : Jun 11, 2021, 3:41 PM IST

भिवानीःहरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) ने व्यवस्था की है कि वो दोबारा परीक्षाएं दे सकते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से उसका समय अभी तय नहीं है.

बता दें कि जैसे ही हालात सुधरेंगे और शिक्षा विभाग को लगेगा कि परीक्षाएं ली जा सकती हैं तो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को विभाग बुलाएगा. तब तक छात्र अगली कक्षा में पढ़ते रहेंगे. अगर बाद में उनके नंबर ज्यादा हुए तो रिजल्ट में जोड़ दे दिया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने भी दी है.

दोबारा से परीक्षा दे सकेंगे छात्र

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि अगर कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वो बोर्ड की आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन दे सकता है. इसके बाद दोबारा से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद.

ये भी पढ़िए:haryana board 10th class result: 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उदाहरण से समझिए क्या होता है इंटरनल असेसमेंट

सभी स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों का हर विषय में 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट करते हैं. 80 नंबर की लिखित परीक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाती है. मान लीजिए अगर किसी छात्र को स्कूल ने 20 में से 15 अंक दिए, तो ऐसे में इस बार बोर्ड 15 अंकों को 5 से गुना करेगा और फिर 100 में से 75 नंबर उस छात्र को दे दिए जाएंगे. इसी आधार पर छात्रों की मार्किंग की जाएगी.

ये भी पढ़िए:समझिए क्या है इंटरनल असेसमेंट, जिसके आधार पर पास होंगे हरियाणा बोर्ड के छात्र

ऐसे देखें अपना रिजल्ट-

  • हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है. रिजल्ट जारी हो चुका है और बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर लिंक दिया गया है.
  • छात्र इस लिंक पर जाएं. होम पेज पर हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2021 लिंक (Haryana board 10th result link) पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पेज खुलेगा. यहां दी गई जगह में अपना 10वीं बोर्ड रोल नंबर डालकर सबमिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details