हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी से बीजेपी के घनश्याम सर्राफ ने भरा नामांकन, लगातार 3 बार बन चुके हैं विधायक

भिवानी से निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ को लगातार चौथी बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. घनश्याम सर्राफ भिवानी से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

भिवानी विधानसभा से घनश्याम सर्राफ ने भरा नामांकन

By

Published : Oct 4, 2019, 3:01 PM IST

भिवानीः विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन आज भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भिवानी विधायक को लगातार चौथी बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. घनश्याम सर्राफ भिवानी से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं.

फिर जीत का ठोका दावा
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद घनश्याम दास ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी अबकी बार 75 से बढ़कर 85 पार करेगी. उन्होंने कहा कि भिवानी के विकास के लिए सीएम द्वारा की गईं सारी घोषणाएं पूरी करने का काम किया है.

भिवानी विधानसभा से घनश्याम सर्राफ ने भरा नामांकन

विधायक ये भी दावा किया कि उनकी ईमानदार सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के नौकरी लगाने का काम किया है. जिससे जनता को उनपर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे पर वो पूरा उतरने का काम करेंगे.

2009 के इन 4 दिग्गजों में शामिल सर्राफ
2005 से घनश्याम दास सर्राफ की जीत का सिलसिल शुरू हुआ. घनश्याम सर्राफ बीजेपी के उन 4 विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 2009 में भी चुनाव जीता था. बाकी के चार विधायक कृष्णपाल गुर्जर वर्तमान समय में फरीदाबाद से सांसद हैं, अनिल विज हरियाणा सरकार में खेल व स्वास्थ्य मंत्री हैं और कविता जैन शहरी विकास मंत्री हैं. 2014 में भी सर्राफ के सिर पर जीत का मुकुट सजा. उसके बाद से भिवानी विधानसभा सीट पर सर्राफ का कब्जा रहा है.

भिवानी सीट का इतिहास
भिवानी शहरी सीट है और इस सीट पर बनिया समाज का दबदबा रहा है. हालांकि बीच-बीच में दूसरी जातियों के भी विधायक बनते रहे हैं. साल 2000 में चौधरी बंसीलाल भी यहां से चुनाव जीते थे. पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता भी यहां से 3 बार 1968, 1972 व 1987 में विधायक बने हैं. बनारसी दास गुप्ता 1975 से लेकर 1977 तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे थे और 1987 से लेकर 1989 तक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी बने थे.

2014 विधानसभा चुनाव का परिणाम

  • घनश्याम सर्राफ बीजेपीः 50020
  • निर्मला सर्राफ इनेलोः 21423
  • शिवकुमार शंकर हजकांः 17018
  • राम प्रताप शर्मा कांग्रेसः 12866

ये भी पढ़ेंः करनाल से आज तेज बहादुर ने किया नामांकन, सीएम मनोहर लाल को देंगे कड़ी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details