भिवानी : आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद अब कोई भी बीमार व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने ईलाज करवाने से महरूम नहीं होगा. इस योजना का पहला लाभार्थी भी हरियाणा के करनाल में रहने वाली बेबी करिश्मा हैं. जिसकी मां की डिलीवरी का खर्च इस योजना के तहत किया गया है.
योजना से किन बीमारियों का होगा इलाज
- सर्जरी
- डायलिसिस
- पेस मेकर
- स्टंट लगाना व अन्य साध्य रोगों सहित 1350 बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा
विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में न केवल पीजीआई व सरकारी अस्पताल, बल्कि 450 प्राईवेट अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल किए जा चुके हैं और साथ ही 250 के लगभग अस्पतालों को पैनल में शामिल करने के लिए आवेदन आयुष विभाग को मिल चुके हैं.
हरियाणा पहला राज्य बना जिसने सभी जिलों में लागू की योजना उन्होंने बताया कि इस योजना की एक खास बात यह भी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारी व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में ईलाज करवा सकता है और उसका भुगतान कार्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार करेगी.
आयुष्मान भारत योजना के निदेशक ने बताया कि 450 प्राईवेट अस्पतालों में आई क्यू ग्रुप व पार्क ग्रुप जैस बड़े अस्पतालों भी इस येाजना से जुड़ चुके हैं.
इस योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 'जीवन के रंग आयुष्मान के संग' नई योजना भी आयुष विभाग हरियाणा शुरू कर रहा है. इसक तहत सक्षम युवाओं की टीम गांव के चौपाल में जाकर इस योजना की चर्चा व योजना से होने वाले लाभ के बारे में प्रचार करेंगी, ताकि हर लाभार्थी इसका फायदा उठा सके. आपको बता दें की बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के हरियाणा प्रदेश में बेहतर कार्य लिए विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार व उनकी टीम को सम्मानित भी किया था.