हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: टिकट कटने का दुख छुपाती बीजेपी लीडर संतोष यादव ने किया प्रचार - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में भिवानी जिले पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से घनश्याम सर्राफ के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

revertटिकट कटने का दुख छुपाते हुए बीजेपी नेत्री ने प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

By

Published : Oct 10, 2019, 7:38 AM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव भिवानी पहुंची. जहां उन्होंने भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के लिए प्रचार किया. घनश्याम सर्राफ को विधानसभा चुनाव में वोट करने के लिए अपील किया.

बीजेपी ने संतोष यादव के जरिए भिवानी में यादव मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 लाख 88 हजार मतदाता हैं. जिनमें करीब 4 लाख जाट मतदाता हैं तो तीन लाख यादव मतदाता हैं.

टिकट कटने का दुख छुपाते हुए बीजेपी नेत्री ने प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

'टिकट देने क फैसला आला-हाईकमान का'

भिवानी प्रचार के लिए आईं बीजेपी लीडर के चेहरे पर टिकट कटने का दुख साफ-साफ नजर आ रहा था. पत्रकारों के साथ बात करने पर बीजेपी लीडर अपने दुख और झिझक को छुपा नहीं पाईं. उन्होंने ये जरूर कहा कि टिकट देने का फैसला आला-हाईकमान का है लेकिन देखा जा सकता था कि टिकट कटने से बीजेपी लीडर संतोष यादव दुखी हैं.

'हरियाणा में कई दिग्गज नेताओं के टिकट कटे'

पत्रकारों ने जब उनसे टिकट कटने की बात कही और हरियाणा में कई दिग्गज नेताओं के टिकट काटे जाने के मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कुछ हिचक के साथ कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है. लेकिन टिकट एक ही व्यक्ति को मिलेगी और पार्टी के हाईकमान ने जो निर्णय लिया है, वह सिर आंखों पर है. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं और सभी प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: अमित शाह की रैली से पहले ईटीवी भारत ने जाना जनता का मिजाज, देखें वीडियो

संतोष यादव टिकट कटने स दुखी!

गौरतलब है कि भले ही संतोष यादव ने टिकट कटने के बात पर अपना जवाब हल्के में दिया है, लेकिन कहीं न कहीं उनके चेहरे की हिचक बताती है कि उन्हें टिकट कटने का मलाल जरूर है. बीजेपी लीडर संतोष यादव अपना दुख बयां करना भी चाहती हैं, लेकिन कहीं ना कहीं पार्टी के बंदिशों को देखते हुए अपनी आवाज को दबाती हुई नजर आई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details