भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने गुजरात चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ्री स्कूटी देने के वादे को रेवड़ी कल्चर (JP Dalal statement on Revdi culture) से जोड़ने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जन कल्याण की योजना बनाना गलत नहीं है. प्रदेश में संसाधन नहीं होने के बावजूद केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत होता है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को सबसे झूठा बताते हुए कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान नव निर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पंजाब के लोगों व आप पार्टी (Aam Aadmi Party) पर जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भाजपा के सबसे अधिक प्रत्याशी जीतकर आए हैं. उन्होंने सभी विजेता व हारे हुए पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गांवों का विकास करने की अपील की.
पढ़ें:इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत