भिवानी: हरियाणा के भिवानी दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) को लेकर पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दबाव के चलते कांग्रेस ने गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब खड़ाऊ बनने की बजाय खड़े होकर काम करें क्योंकि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष का मजबूत होना जरूरी (Mallikarjun Kharge becomes non-Congress president) है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अब खड़ाऊ बनने के बजाय खड़े होकर काम करें- जेपी दलाल - congress president election
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के दबाव के चलते कांग्रेस ने गैर गांधी को अध्यक्ष चुना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का मजबूत होना बेहद जरूरी है.
इसके साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर किसानों का दिल दुखाने का आरोप लगाया है. साथ ही हरियाणा के किसानों को उम्मीद थी कि केजरीवाल हरियाणा के होने के नाते उन्हें पानी दिलाएंगे, लेकिन केजरीवाल ने किसानों का दिल तोड़ा है. किसान केजरीवाल की पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे. इसके साथ ही जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं.
वहीं एसवाईएल को लेकर पंजाब और हरियाणा के सीएम की वार्ता विफल होने पर कहा कि अब एसवाईएल से गंभीर विषय भाखड़ा नहर का पुनर्निर्माण (Reconstruction of Bhakra Canal) है. लेकिन पंजाब सरकार ने उसे डिनोटिफाइड कर गंभीर अपराध किया है. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जिसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और देश प्रदेश की राजधानी के साथ अपने विभाग को लेकर पर अपना पक्ष रखा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर भारतीयों के लिए गौरव की बात कही. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय प्रतिभा को मान्यता मिली है.