हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज के मामले बोले कृषि मंत्री, विपक्ष हर वर्ग को भड़काकर कुर्सी हथियाना चाहता है

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी पहुंचकर विपक्ष पर निशाना साधा है. सरपंचों के विरोध और उनपर हुए लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष हर वर्ग को भड़काकर कुर्सी हथियाना चाहता है. साथ ही उन्होंने चुनावी नतीजों पर कहा कि पूर्वोत्तर के चुनावी नतीजे भाजपा ही नहीं देश के लिए अच्छे नतीजे हैं.

Haryana Agriculture Minister JP Dalal
Haryana Agriculture Minister JP Dalal

By

Published : Mar 11, 2023, 3:10 PM IST

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी:भिवानी पहुंचे हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पूर्वोत्तर चुनावों के नतीजे देश के लिए अच्छे परिणाम हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि कानून सबके लिए बरकरार है. साथ ही आरोप लगाया कि विपक्ष वर्ग को भड़काकर कुर्सी हथियाना चाहता है. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरसों की खरीद समय से पहले शुरू की जाएगी. बता दें कि जेपी दलाल ने आवास पर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और देश प्रदेश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पूर्वोतर राज्यों के चुनावी परिणाम पर कहा कि वहां के लोगों ने मोदी की बहती धारा में खुद को शामिल कर साबित किया कि भारतीय जनता पार्टी को एक धर्म विशेष के लोग ही नहीं बल्कि सभी लोग वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि ये परिणाम भाजपा ही नहीं, देश के लिए अच्छे परिणाम हैं. वहीं कर्मचारियों व सरपंचों पर लाठीचार्ज को लेकर जेपी दलाल ने बताया कि विपक्ष हर वर्ग को भड़काकर कुर्सी हथियाना चाहता है, पर विपक्ष ऐसे आंदोलनों से अव्यवस्था फैलाकर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगा. वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप के विरोध पर पलटवार कर कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.

यह भी पढ़ें-12 मार्च को हिसार में सीएम मनोहर लाल लगायेंगे जनता दरबार, सीधे सुनेंगे लोगों की समस्याएं

फसल को लेकर हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में सरसों की फसल की खरीद समय से पहले की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद 28 मार्च की बजाय 15 से 20 मार्च से शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों को कोई एमएसपी से नीचे ना खरीदे इसके लिए सरकारी खरीद समय से पहले की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में हिसार व चरखी दादरी में किसान व पशु प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि किसान खेती व पशुपालन की नई-नई तकनीक व उत्कृष्ट नस्लों की जानकारी ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details