भिवानी:हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने राहुल गांधी द्वारा आरएसएस को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, राहुल को लॉन्च नहीं कर (JP Dalal on congress leader rahul gandhi) पाएगी. साथ ही कहा कि जनता को फ्री के नारे देकर सत्ता पाने वाले से सावधान रहना चाहिए.
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन (Minister JP Dalal Janata Darbar in Bhiwani) रहे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए और राहुल गांधी से लेकर पंजाब, हिमाचल व बिहार सरकार पर हमला बोला. साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने से लेकर किरण चौधरी को कमजोर करने के लिए तोशाम में की जा रही रैली की जानकारी दी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी ने हरियाणा में आकर आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव कहना ठीक भाषा नहीं. क्योंकि आरएसएस तो राजनीति से दूर रह कर समाज, राष्ट्र व हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाला संगठन है. वहीं राहुल की यात्रा के समापन पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Congress National President Mallikarjun Kharge) द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों को दिए निमंत्रण पर कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, पर राहुल गांधी को लॉन्च नहीं कर पाएगी क्योंकि जनता ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है.