भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान शनिवार को भिवानी जिले के लोहारू हल्के का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषि कानून वापस (farm laws withdrawal) लेने की घोषणा के बाद किसान नेताओं को उन पर विचार करना चाहिए. लोकतंत्र में ऐसी समस्याएं आती रहती हैं, उनका समाधान भी होता है. अगर किसान नेताओं को राजनीति करनी है तो सीधी-सीधी करें, किसानों के नाम पर ना करें.
एमएसपी पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा ये मांग उचित और व्यवहारिक नहीं है, मांग करें तो व्यवहारिक करें जो किसानों के हित में हो. राजनीति करने के लिए इस तरह की मांग करना देश हित में नहीं है. हरियाणा सरकार देश में सबसे ज्यादा एमएसपी पर फसलें खरीदती है और अच्छे भाव देती है. देश में एमएसपी, सस्ती बिजली, नहरी पानी आदि सबसे ज्यादा सुविधाएं हरियाणा के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही हैं. इसलिए किसानों को देश और समाज हित में व्यवहारिक मांगें ही उठानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-MSP पर बीजेपी-जेजेपी की अलग राह, निशान सिंह बोले- 'एमएसपी पर ही हो फसलों की खरीद'
जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया, उससे बड़ा दिल दिखाकर अब किसानों को भी उनका सम्मान करना चाहिए और आंदोलन खत्म करके अपने काम पर लौटना चाहिए. अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुणा करने को कृतसंकल्प हैं. बिलों के रेटों की बात की जाए तो भाजपा सरकार ने हरियाणा में पिछले सात सालों में कृषि के बिजली बिलों के रेट बढ़ाने की बजाए घटाए हैं.