भिवानी:हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि सत्यपाल मलिक विपक्ष का मोहरा बने हुए हैं और इसलिये केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि सत्यपाल मलिक का लक्ष्य इस बुढापे में राज्यसभा पहुंचना है. उनकी चाहत है कि उन्हें कोई सियासी दल राज्यसभा भेज दे, इसलिये ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक बुजुर्ग व्यक्ति है और उन्होंने अपना पूरा समय गर्वनरशिप में निकाला है. जब वे पद पर थे, उस समय उनके सामने कुछ मामले संज्ञान में आए थे. जिनकी जानकारी उन्होंने उस समय छिपाई, जो कि अपराध है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी के लोहारू में ईद और भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ओलावृष्टि व बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने का कि नुकसान का डेटा जिला स्तर पर रिकॉर्ड किया जा चुका है तथा एफसीआर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही किसानों के खातों में धनराशि डाल दी जाएगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गेहूं का उठान तेज गति से किया जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश में 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पिछले 10 से 12 दिनों के दौरान की गई हैं तथा मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को आदेश दे रखे है कि गेहूं उठान में यदि कोई समस्या होती है तो उपायुक्त किसानों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं. वे स्वयं भी हरियाणा प्रदेश की मंडियों का दौरा कर चुके है तथा गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं.