हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सत्यपाल मलिक राज्यसभा जाने के लिए विपक्ष की कठपुतली बनकर बयानबाजी कर रहे हैं- जेपी दलाल - सत्यपाल मलिक पर जेपी दलाल का वार

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी तक पर निशाना साधते रहे हैं. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला है. जेपी दलाल ने क्या कुछ कहा है, जानने के लिए पढ़ें ख़बर

jp dalal
jp dalal

By

Published : Apr 22, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 1:46 PM IST

सत्यपाल मलिक पर जेपी दलाल ने ली चुटकी

भिवानी:हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि सत्यपाल मलिक विपक्ष का मोहरा बने हुए हैं और इसलिये केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि सत्यपाल मलिक का लक्ष्य इस बुढापे में राज्यसभा पहुंचना है. उनकी चाहत है कि उन्हें कोई सियासी दल राज्यसभा भेज दे, इसलिये ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक बुजुर्ग व्यक्ति है और उन्होंने अपना पूरा समय गर्वनरशिप में निकाला है. जब वे पद पर थे, उस समय उनके सामने कुछ मामले संज्ञान में आए थे. जिनकी जानकारी उन्होंने उस समय छिपाई, जो कि अपराध है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी के लोहारू में ईद और भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ओलावृष्टि व बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने का कि नुकसान का डेटा जिला स्तर पर रिकॉर्ड किया जा चुका है तथा एफसीआर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही किसानों के खातों में धनराशि डाल दी जाएगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गेहूं का उठान तेज गति से किया जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश में 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पिछले 10 से 12 दिनों के दौरान की गई हैं तथा मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को आदेश दे रखे है कि गेहूं उठान में यदि कोई समस्या होती है तो उपायुक्त किसानों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं. वे स्वयं भी हरियाणा प्रदेश की मंडियों का दौरा कर चुके है तथा गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं.

वाड्रा डीएलएफ मामले में कांग्रेस द्वारा वाड्रा को क्लीन चिट दिए जाने के ब्यान पर कृषि मंत्री ने कहा कि अभी इस मामले में जो एफआईआर दर्ज थी, उसकी जांच चल रही थी तथा मामले से जुड़े तहसीलदार ने सिर्फ यही माना है कि रजिस्ट्री में कोई गड़बड़ नहीं है तथा रजिस्ट्री में टैक्स चोरी नहीं हुए. ऐसे में सिर्फ इस आधार पर कांग्रेस पर क्लीन चिट मिलने की बात कहकर गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की नासमझी है, अभी जांच पूरी नहीं हुई, जबकि मामला भ्रष्टाचार का है.

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ईद-उल-फितर व भगवान परशुराम जयंती पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ये त्यौहार प्यार-प्रेम व भाईचारे का संदेश देते हैं. इस मौके पर कृषि मंत्री ने लोहारू में नवनिर्मित परशुराम धर्मशाला व सैनी धर्मशाला का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में राज्य सरकार मैरिट के आधार पर कार्य कर रही है. अगले 6 महीने में प्रदेश के 60 हजार युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. जिसके चलते प्रदेश के युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:CBI notice to Satyapal Malik : सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर उठाए थे सवाल, अब सीबीआई ने जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर गरमाई सियासत, चंडीगढ़ कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर केंद्र पर साधा निशाना

Last Updated : Apr 22, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details