भिवानी:हरियाणा कृषि विभाग (Haryana Agriculture Department) ने प्रदेश में खाद और बीज बेचने वाले दुकानदारों (fertilizers sellers) को नोटिस भेजकर चेतावनी है. विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वो अब किसी भी किसान को बिना मांगे खुद से किसी भी तरह की खेती से जुड़ी दवाई नहीं देंगे. दुकानदार अब किसी भी किसान को जिंक, सल्फर या किसी और तरह की दवाई खरीदने के लिए उकसा नहीं सकते हैं. ऐसा करने पर विभाग दुकानदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा.
इस बारे में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा (Dr. Atmaram Godara Deputy Director of Agriculture Department) ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद्य व बीज बेचने वाले दुकानदारों की शिकायतें कृषि मंत्री जेपी दलाल व कृषि विभाग के संज्ञान में आ रही थी. जब भी कोई किसान बाजार से डीएपी या यूरिया लेने जाता है तो ऐसे में उक्त दुकानदार किसानों को जिंक, सल्फर या अन्य किसी भी तरह की दवाईयां जबरदस्ती देने की कोशिश करता है. दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ले लेता है. ऐसे में दुकानदार अपने फायदे के लिए किसानों से रूपए ऐंठ लेते है और किसान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान सहना पड़ता है.