भिवानी: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित 25वें दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार बुल्ला को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पास आउट विद्यार्थियों में बेस्ट विद्यार्थी के अवार्ड से नवाजा है. इससे हॉल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वच्छता को लेकर घोषित मॉडल गांव दुल्हेड़ी के इतिहास में एक ओर स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है.
अनिल कुमार फिलहाल लोहारू में मार्केट कमेटी में सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान विद्यार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बना है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में सोमवार को 25वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी उपस्थित रहे. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा डिग्री दी गई और सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में स्वच्छता के मामले में कीर्तिमान स्थापित करने वाले गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पासआउट विद्यार्थियों में बेस्ट विद्यार्थी के अवॉर्ड से नवाजा गया.