हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, दुल्हेड़ी गांव के अनिल को राष्ट्रपति ने दिया सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का अवॉर्ड - Haryana Agricultural University Convocation

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Haryana Agricultural University Convocation) में विद्यार्थियों को डिग्रियां दी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित भी किया.

Haryana Agricultural University Convocation
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

By

Published : Apr 25, 2023, 2:06 PM IST

भिवानी: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित 25वें दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार बुल्ला को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पास आउट विद्यार्थियों में बेस्ट विद्यार्थी के अवार्ड से नवाजा है. इससे हॉल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वच्छता को लेकर घोषित मॉडल गांव दुल्हेड़ी के इतिहास में एक ओर स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है.

अनिल कुमार फिलहाल लोहारू में मार्केट कमेटी में सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान विद्यार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बना है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में सोमवार को 25वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी उपस्थित रहे. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा डिग्री दी गई और सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में स्वच्छता के मामले में कीर्तिमान स्थापित करने वाले गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पासआउट विद्यार्थियों में बेस्ट विद्यार्थी के अवॉर्ड से नवाजा गया.

यह न केवल गांव दुल्हेड़ी बल्कि आस-पास क्षेत्र व जिला के लिए गर्व की बात है. अनिल ने स्कूल से विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया है. योग में उन्होंने ऑल इंडिया विश्वविद्यालय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है. हॉकी में वे डिफेंस के उम्दा खिलाड़ी रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने एनसीसी को चुना और उन्होंने ए ग्रेड के साथ सी सर्टिफिकेट हासिल किया.

पढ़ें :NDRI दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की संस्थान की तारीफ, किसानों को किया नमन

इतना ही नहीं, पवर्तारोहण में लाहौल स्पीति पहाड़ चढ़ाई में वह सर्वश्रेष्ठ ट्रेकर बने. मार्केट कमेटी में वर्ष 2019 में नियुक्त से पहले वर्ष 2016 में अपनी योग्यता के बल पर अनिल पीएनबी में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर व वर्ष 2018 बागवानी विभाग में जेई के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्यपाल दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा कुलपति प्रो. बलदेव राज कंबोज की मौजूदगी में देश की राष्ट्रपति के हाथों सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के अवॉर्ड से सम्मानित होना बेहद गर्व व खुशी की बात है. यह सब कड़ी मेहनत के अलावा अभिभावकों व उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है.

पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, जानिए कब तक चलेगा समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details