हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्च 2022 में होंगी हरियाणा 8वीं बोर्ड की परीक्षा, 30 प्रतिशत कम किया गया सिलेबस - Etv bharat Haryana news

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो हरियाणा 8वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित (8th board exam in march 2022) की जाएगी.

haryana 8th board exams
haryana 8th board exams

By

Published : Dec 31, 2021, 1:54 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. सब कुछ ठीक रहा तो हरियाणा 8वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित (8th board exam in march 2022) की जाएगी. ये परीक्षा केवल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंध रखने वाले स्कूलों से ही नहीं, बल्कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबंध रखने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को भी देनी होगी.

शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर मलिक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें परीक्षा के पाठ्यक्रम और प्रश्न-पत्रों का डिजाइन निर्धारित करने पर चर्चा हुई. बैठक में मौलिक शिक्षा विभाग, हरियाणा एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के विषय विशेषज्ञ, प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये पढे़ं-हरियाणा में सभी बोर्डों के 8वीं के छात्रों को देनी होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा, जानें नया नियम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए एससीईआरटी व एनसीईआरटी द्वारा पूर्व में तैयार किए गए पाठ्यक्रम में से 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में एससीईआरटी व एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में प्रश्र पूछे जाएंगे.

भाषाई विषयों में केवल भाषाई ज्ञान जिसमें पढ़ना, लिखना एवं व्याकरण सम्बन्धित ज्ञान आधारित प्रश्र पूछे जाएंगे. उन्होंने बताया कि 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. जिसमें 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्र पूछे जाएंगे और 50 प्रतिशत विवरणात्मक प्रश्र पूछे जाएंगे. बोर्ड ने स्कूलों के रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी बढ़ा दिया है. पहले ये तारीख 31 दिसंबर तक थी, अब ये 10 जनवरी तक कर दी गई है. इसके बाद मार्च में ये परीक्षा आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने तय किया 8वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न, जानें कैसा होगा प्रश्न पत्र

वहीं स्कूल के अध्यापकों ने भी शिक्षा बोर्ड के इस फैसले को सहरानीय बताया है. उनका कहना है कि इस फैसले के बाद शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा. अध्यापक देवेंद्र महेन्द्रा ने बताया कि ये सरकार व बोर्ड का अच्छा फैसला है इससे बच्चे अच्छी प्रकार से पढ़ेंगे. उन्होंने अपनी राय देते हुए ये भी कहा कि बोर्ड 8वीं के साथ अब 5वीं कक्षा में भी बोर्ड की परीक्षा लेनी चाहिए ताकि शिक्षा का स्तर और अधिक ठीक हो.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details