भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं की ओपन परीक्षा (Haryana 12th Open Exam Result 2021) का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम 100 प्रतिशत रहा, क्योंकि कोविड महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हो रही थी. ऐसे में बोर्ड द्वारा तय फॉर्मूले को आधार पर बच्चों को अंक दिए गए. इस परीक्षा में 12वीं ओपन के अलावा री-अपीयर और मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थी थे, जो सभी शत-प्रतिशत पास हुए हैं.
छात्र परिणाम को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.com पर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर गुरुवार शाम पांच बजे के बाद देखा जा सकता है. इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 12वीं की ओपन, री-अपीयर और मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 26 हजार 977 छात्र और 11 हजार 949 छात्राएं शामिल रहीं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल, यहां देखिए अपना रिजल्ट