भिवानी:फूल प्रकृति की दी गई वो अनमोल चीज है जिसके ध्यान मात्र से ही सारी नकारात्मक ऊर्जा अपने आप ही दूर हो जाती है. वहीं माना जाता है कि ईश्वर को भी फूल अर्पित करने से वो शीघ्र ही खुश हो जाते हैं. कई कवियों और शायर ने फूलों पर अपनी कविताएं और शायरियां लिखकर उसे आजीवन जीवंत कर दिया.
मशहूर शायर वसी शाह ने फूलों के लेकर कहा है कि फूल ही फूल खिल उठे मुझ में, कौन आया मेरे ख्यालों में. कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में. अगर आप रंग बिरंगे फूलों के शौकीन हैं और प्रकृति प्रेमी हैं तो अपने व्यस्त समय में से थोड़ा-सा समय निकालकर यहां जाकर प्रकृति का अदभुत नजारा देख सकते हैं. यहां पर आपको एक-दो नहीं बल्कि 20 से अधिक किस्म के रंग-बिरंगे मनमोहक फूल देखने को मिल जाएंगे.
इस फूलों की बगिया को हलवासिया अमृत उद्यान नाम दिया गया है. हलवासिया विद्या विहार के प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने बताया कि यहां स्कूल में सुबह के समय बच्चे व स्टाफ के सदस्य फूलों की मनमोहक खुशबू से बेहद खुश नजर आते हैं.