हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कोरोना वायरस को बताया बीजेपी का एजेंट - बीजेपी मंत्री चोर गुरनाम चढूनी

भिवानी के निमड़ीवाली गांव में गुरनाम चढूनी किसान नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी.

Gurnam Singh Chadhuni farmer leader
Gurnam Singh Chadhuni farmer leader

By

Published : Apr 12, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:56 PM IST

भिवानी: किसान नेता गुरनाम चढूनी ने निमड़ीवाली गांव में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं को बेशर्म और चोर तक कह डाला. उन्होंने कहा कि आज देश में बोलने तक की आज़ादी नहीं रही. गुरनाम चढूनी ने कोरोना को बीजेपी का एजेंट ही बता डाला. चढूनी ने कहा कि ये कोरोना एजेंट बीजेपी की रैलियों या कार्यक्रमों में तो जाता नहीं. बल्कि किसान आंदोलन या अन्य कार्यक्रमों में जाता है.

बता दें कि गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य का हाल चाल जानने गांव निमड़ीवाली पहुंचे थे. राकेश आर्य अपने खेतों में बिना मुआवज़ा लिए पॉवर ग्रिड की बड़ी लाइन डालने का विरोध किया था. जिसपर पुलिस ने उनकी पिटाई की थी.

गुरनाम चढूनी ने इस पुलिस कार्यवाई की निंदा की और किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी. इस दौरान गुरनाम चढूनी ने भाजपा व जजपा नेताओं के गांवों में ना घुसने देने की बात कही. चढूनी ने कहा कि ये नेता जनता द्वारा चुने गए, लेकिन अपने आप को देश का ठेकेदार मान कर देश बेचने लगे. उन्होंने कहा कि ऐसे चोरों को गांवों में कैसे घुसने दें. साथ ही कहा कि ये इतने बेशर्म हैं कि गांवों से भगाने के बाद लोगों को आपस में लड़ाने के लिए फिर वापस आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- चढूनी ने कोरोना को बीमारी नहीं महाघोटाला बताया, वैक्सीन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

चढूनी ने कहा कि आज देश में किसी को बोलने तक की आज़ादी नहीं. फिर वो चाहे मीडिया हो, विपक्ष का नेता हो या कोई सरकारी कर्मचारी. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन देश व अपनी आजीविका बचाने का आंदोलन है. जो जीत होने तक जारी रहेगा. चढूनी ने जनता को परेशानी के सवाल पर कहा कि जल्द इसका रास्ता निकालेंगे जिससे जनता को नहीं, केवल सरकार को परेशानी हो. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री विज द्वारा कृषि मंत्री को लिखी चिठ्ठी पर उन्होंने आभार जताया.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details