भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा HTET अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (HTET exam 2022) की लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को करवाया जा रहा है. वहीं इस बार खास बात है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शादीशुदा महिलाओं को (relief for women in HTET exam) बड़ी राहत दी गई है. शादीशुदा महिलाओं को मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट मिलेगी. साथ ही सिख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण ले जाने की अनुमति मिलेगी.
दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा (HTET exam in haryana) हरियाणा HTET अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 की लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को करवाया जा रहा है. दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में तीन लाख 5 हजार 717 अभ्यार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे.
वहीं परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है साथ ही परीक्षा को नकल रहित संचालित करवाने के लिए परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक (HTET Exam Guidelines) सामान को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई. वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंताजम भी बोर्ड द्वारा किए गए हैं.
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच जैसे सभी गहने बैन किए गए हैं. इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लू टूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या लिखा हुआ कागज, लिखित चिट लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा (HTET exam) HTET परीक्षा में शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है. शादीशुदा महिलाओं को (relief for women in HTET exam) मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट मिलेगी. साथ ही सिख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण ले जाने की अनुमति मिलेगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से इन छूटों के अलावा कई वस्तुओं पर बैन जारी रखा गया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को (relief for women candidates in HTET exam) मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी और सिंदूर लगाने की भी छूट होगी. सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी. वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा में अन्य परिक्षार्थियों के लिए (HTET Exam Guidelines) नियम पहले की तरह ही रहेंगे जैसे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, ईयर फोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैण्ड, प्लास्टिक पाऊच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं है. किसी भी वस्तु को परीक्षा केन्द्र पर रखने की व्यवस्था नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में हड़ताली एमबीबीएस छात्रों को IMA का समर्थन, आज 12 घंटे ओपीडी बंद करने का फैसला
उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने अपने एडमिट कार्ड में त्रुटिया की हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से राहत दी गई है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में 29 नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं. कुछ परीक्षार्थियों ने हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो का साइज गलत कर दिया है. जिसके कारण उन्हें एडमिट कार्ड में दिक्कत आ रही है. अब परीक्षार्थी करेक्शन के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने कनफ़र्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं 28 में सुबह 9 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.