हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक: पंचायत मंत्री ने मौके पर समस्याओं का निपटारा, गठबंधन पर दी प्रतिक्रिया

भिवानी में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया. देवेंद्र बबली ने कई मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.

panchayat minister Devender babli
panchayat minister Devender babli

By

Published : May 5, 2023, 5:44 PM IST

भिवानी: शुक्रवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने करीब 15 लोगों की शिकायत सुनी. जिनका उन्होंने मौके पर समाधान किया. देवेंद्र बबली के सामने ज्यादातर मामले ऑनलाइन फ्रॉड के सामने आए. जिसपर पंचायत मंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. किसी से भी अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें.

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने का एकमात्र यही रास्ता है. इस दौरान भिवानी के डीसी ने बताया कि लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार ना हो, इसलिए उन्हें जागरूक किया जाता है. फिर भी अगर कोई ठगी का शिकार हो भी जाता है, तो मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाती है. इस दौरान पंचायत मंत्री ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी. देवेंद्र बबली ने कहा कि गठबंधन की सरकार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

आपसी तालमेल के जरिए सरकार अच्छे से चल रही है. आने वाले दिनों में गठबंधन की सरकार ऐसे ही लोगों की सेवा करती रहेगी और विपक्ष केवल बयानबाजी करता रहेगा. खिलाड़ियों के मुद्दे पर देवेंद्र बबली ने कहा कि हम खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं. कानून अपना काम कर रहा है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान देवेंद्र बबली ने हरियाणा में ई टेंडरिंग के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने जन्म दिवस पर युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, बाल कल्याण परिषद को दिए 2 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि अब सरपंचों और सरकार के बीच पूरा सामंजस्य स्थापित है. हरियाणा में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. विकास कार्य में सरकार और पंचायत अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से पंचायत विभाग में काफी बदलाव हुए हैं. कार्यों की भी समय सीमा बनाई गई है, ताकि लोगों को भटकना ना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details