भिवानी: शुक्रवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने करीब 15 लोगों की शिकायत सुनी. जिनका उन्होंने मौके पर समाधान किया. देवेंद्र बबली के सामने ज्यादातर मामले ऑनलाइन फ्रॉड के सामने आए. जिसपर पंचायत मंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. किसी से भी अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें.
ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने का एकमात्र यही रास्ता है. इस दौरान भिवानी के डीसी ने बताया कि लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार ना हो, इसलिए उन्हें जागरूक किया जाता है. फिर भी अगर कोई ठगी का शिकार हो भी जाता है, तो मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाती है. इस दौरान पंचायत मंत्री ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी. देवेंद्र बबली ने कहा कि गठबंधन की सरकार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.