भिवानी:प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिव के 650 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को 17 जिलों में 879 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम सचिव लिखित परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाया गया. ये परीक्षा 9 और 10 जनवरी को सुबह और सांयकालीन दो सत्रों में आयोजित करवाई जा रही है. जिनमें कुल 6 लाख 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इन परीक्षाओं में महिला परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र गृह जिला में ही बनाए गए हैं.
भिवानी में सुबह साढ़े 10 से 12 बजे तक और शाम को तीन से साढ़े चार बजे तक परीक्षाओं का आयोजन सुचारू रूप से करवाया गया. परीक्षा केंद्रों पर रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.