भिवानी: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को ढाणी भाकरा माइनर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ करने के बाद मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक लोहारू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न 10 माइनरों के जीर्णोद्धार नव निर्माण कार्य हेतु 50 करोड़ रुपए की धनराशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है. सभी माइनरों, रजवाहो के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को उनके हक का नहरी पानी पहले पूरा नहीं मिलता था. जिसके कारण किसानों की भूमि सिंचित होने से वंचित रह जाती थी. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ना केवल इस क्षेत्र के किसानों को अब उनके हक का नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है. बल्कि रजवाहो के टेल तक पानी पहुंच रहा है.