भिवानी: हरियाणा में गेहूं की खरीद के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग किसानों की गेहूं की फसल को 2125 रुपये में खरीदेगा. इसके लिए मंडी में निर्देश जारी हो चुके हैं. भिवानी की अनाज मंडी में तमाम व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है. किसान अगर अपनी गेहूं लेकर आता है, तो उसे भटकना नहीं पड़ेगा. उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. मंडी के सचिव का कहना है कि सरकार के निर्देश पर तमाम व्यवस्था कर दी गई है.
वहीं, किसान भी सरकार के फैसले को सही बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने इस बार न्यूनतम मूल्य 2125 रखा है, जो कि सही है. उनका कहना है कि मंडी में गेहूं की फसल आनी भी शुरू हो गई है. उन्होंने ये जरूर कहा है कि इस बार बारिश आने की वजह से दिक्कत आ रही है. क्योंकि गेहूं में नमी ज्यादा है. साथ ही अनाज मंडी सचिव हीरालाल का कहना है कि मंडी में तमाम तैयारियां कर रखी है. किसान को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि किसान के लिए सभी व्यवस्था मंडी में की गई है.