भिवानी: केंद्र सरकार की माई स्टांप योजना (Government of India Scheme) के नाम से एक खास स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत कोई भी नागरिक अपनी यादों को संजोकर रख सकता है. अब कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह और एनीवर्सरी पर भी डाक टिकट जारी करा (Photo on postage stamp in Bhiwani) सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ता को मात्र 300 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी.
Bhiwani Latest News: आप भी छपवा सकेंगे डाक टिकट पर अपनी फोटो, केंद्र ने शुरू की खास स्कीम - Central Government My Stamp Scheme
भिवानी में केंद्र सरकार की माई स्टांप योजना के तहत अब लोग अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकेंगे. टिकट छपवाने के लिए उपभोक्ता को सिर्फ 300 रुपये खर्च करने होंगे. जिसमें 12 टिकट मिलेंगी. योजना के तहत भिवानी में अब तक 52 एप्लिकेशन आ चुकी है.
Bhiwani Latest News
यह भी पढ़ें-कोविड वैक्सीन की डोज लगवाने वालों पर रिसर्च करेगा चंडीगढ़ पीजीआई
डाक विभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोटो वाले डाक टिकट जारी कराने के लिए केवल एक शर्त है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर डाक टिकट पर जारी होगी, वह व्यक्ति जीवित हो और भारत का नागरिक होना चाहिए. उन्होंने बताया कि भिवानी डाक घर में माई स्टांप (Central Government My Stamp Scheme) के लिए 52 एप्लिकेशन आई थीं. आवेदकों को डाक टिकट पर उनका फोटो चस्पा करके जारी कर दिया गया है.